डोईवाला: नागल बुलंदावाला में पशुपालन विभाग की ओर से पशु प्रदर्शनी में सुरेश कुमार की दुधारू गाय चैंपियन चुनी गयी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बछिया में पशुपालक हरिराम की बछिया को प्रथम, जगदीश को द्वितीय व विनय कुमार की बछिया को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा दुधारू गाय में राजबाला की गाय को प्रथम स्थान, ललित कुमार को द्वितीय व राजेंद्र प्रकाश की गाय को तृतीय स्थान दिया गया। वहीं बैल जोड़ी में ललित कुमार के बैलों को प्रथम, हरीश कुमार के बैलों को द्वितीय, व सोबन सिंह के बैलों की जोड़ी को तृतीय स्थान मिला ।
निर्णायक टीम में पशु चिकित्सा अधिकारी ऋषिकेश डा.अमित कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी श्यामपुर डा. अमित सैनी, पशु चिकित्सा अधिकारी बालावाला डा. इमरान रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रशासक नेहा ने की।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा पांडे ने विजेता पशुपालकों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में कुल 63 पशुओं की ओर से प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी व आयोजन से पशुपालकों को एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है और वह अगली बार के लिए और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक पशुपालन को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी सतीश पैन्यूली, एच सी बमोला, माधव ध्यानी आदि मौजूद रहे।