यूथ

कम उम्र में बड़ी सोच के साथ मानसी कर रही जनसेवा

बीडीसी मानसी बनी अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत

डोईवाला- प्रदेश की सबसे कम उम्र की निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसी खत्री ने रानीपोखरी ग्रामसभा के शांति नगर में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। धर्म एवं राजनीति से ऊपर उठकर कम उम्र के बावजूद भी लगातार समाज सेवा में नव ज्योति जन कल्याण समिति से जुड़कर कार्य कर रही मानसी खत्री ने रविवार को वार्ड सदस्य मनीषा थापा के साथ मिलकर कई परिवारों को खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, चीनी, आटा, तेल आदि निशुल्क वितरित किया। मानसी खत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे कई बेरोजगार व अस्वस्थ परिवार हैं। जिनको इस बढ़ती महंगाई में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका निरंतर प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं आर्थिक तंगी ना झेले और स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो। इसको लेकर समिति कार्य कर रही है। इस अवसर पर नव ज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्ष सुशीला खत्री, रामगोपाल अग्रवाल, सत्य प्रकाश नौटियाल, प्रमोद जैन आदि मौजूद रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!