डोईवाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमांशु चमोली की पहल पर जिलाधिकारी देहरादून में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दाबड़ा भोगपुर को 18.73 लाख रुपए की कीमत की बस सौगात में दी है।
सीएसआर फंड व जिला प्रशासन के सहयोग से इस विद्यालय का बस का सपना साकार हो गया है। वहीं बस मिलने से बच्चों में भारी उत्साह है। तो वही सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे भी अब इस बस के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने आ सकेंगे। वहीं इस विद्यालय के सभी 95 बच्चों को जूते भी वितरित किए गए।
जिलाधिकारी व भाजपा नेता हिमांशु चमोली व अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ बस में सफर भी किया। जिससे बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ ही ऐसे विद्यालय जो क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के साथ ही संस्कार भी दे रहे है। ऐसे विद्यालयों को प्रोत्साहित करना प्रशासन का ध्येय है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हिमांशु चमोली के बताने पर विद्यालय को बस की सौगात दी गई है। इसका लाभ यहां के बच्चों को मिलेगा।
वहीं भाजपा नेता हिमांशु चमोली ने कहा कि डोईवाला के विकास के साथ ही यहां के विद्यालयों व अन्य क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना उनका उद्देश्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र में विकास के कार्य सरकार कर रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा के साथ ही राजेंद्र बडोनी, सुखदेव चौहान, आनंद पंवार ,सुबोध नौटियाल के अलावा तमाम भाजपा नेता व स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे।