डोईवाला – नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 01 से नगर निकाय चुनाव में सभासद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी संगीता तोमर ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कहा कि वार्ड के सभी मतदाताओं का पूरा समर्थन है!
वार्ड नंबर 1 को आदर्श वार्ड बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है! वार्ड के विकास की गति को तेज किया जाएगा! वार्ड का कोई भी विकास कार्य अछूता नहीं रहेगा! कहां कि नगर में पार्किंग का निर्माण, महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रयास, महिला सुरक्षा, खेलकूद गतिविधियों को प्रसारित करने हेतु खेल मैदान, सीसीटीवी कैमरे,विधवा,वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन,श्रमिक कार्ड,सरकारी योजनाओं का लाभ के अलावा नशे पर लगाम लगाने प्राथमिकता में रहेंगे! उन्होंने वार्ड के समग्र कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जन भागीदारी को बढ़ाने की बात कही! कहां कि मतदाताओं का वोट,सहयोग और आशीर्वाद नगर पालिका की दहलीज को पार करायेगे! जनसंपर्क करने वालों में सपना पाठक, नीलम ठाकुर, संजीदा , जज़ीमा, आदित्य और शारदा मौजूद रहे