देहरादून/डोईवाला: शुगर मिल डोईवाला के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। इस बार यह उपलब्धि उत्तराखंड के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को विदेशी धरती दुबई में सम्मानित होने के चलते मिलेगी।
डोईवाला शुगर मिल में दिनेश प्रताप सिंह ने जब से अधिशासी निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है तभी से वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। पहले जर्जर हो चुकी शुगर मिल का कायाकल्प कर उसे लगातार लाभ में पहुंचने वाले अधिशासी निदेशक ने शुगर मिल की चीनी को भी देश भर में रोशन किया है। उनकी इस कार्य प्रणाली से जहां किसान, कर्मचारी, खुश हैं तो वहीं सरकार भी लगातार घाटे झेल रही इस शुगर मिल की उपलब्धि से राहत पा रही है। तो वहीं स्थानीय जनता में भी सरकार के प्रति विश्वास जगा है ।अब प्रदेश के साथ ही विदेशी धरती में भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह अपना डंका बजाने जा रहे है। उनकी उपलब्धि भरे कार्यो को लेकर विदेशी धरती पर उन्हें एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है।
इसको लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह का माहौल है। जी हां यह बता दे की दुबई में माइलस्टोन ग्लोबल अवार्ड के लिए शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। 14 सितंबर को उन्हें यह सम्मान दुबई में एक समारोह में मिलेगा। यह सम्मान उनके किए जा रहे जनहित के कार्य, शुगर मिल की उत्कृष्ट उपलब्धि व अन्य सामाजिक कार्यो के लिए दिया जाएगा।
चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व श्रमिक संघ के अध्यक्ष राममिलन व विजय शर्मा आदि ने कहा कि यह सम्मान मिलना शुगर मिल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अधिशासी निदेशक ने जिस तरह से पिछले दो वर्षो में ही मिल को एक नई ऊंचाइयों में पहुंचाया और मिल की चीनी भी जिस तरह से देश भर में उच्च गुणवत्ता की पाई गई। यह एक बहुत बड़ी बात है। जिसके चलते ही उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। जो कि इस क्षेत्र को भी गौरवान्वित करेगा। वही अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने यह अवार्ड मिलने की सूचना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवार्ड क्षेत्र के सम्मानित कृषक गणों एवं अधिकारियों , कर्मचारियों की ओर से उन्हें मिले सहयोग के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने को प्रेरित होंगे।