देहरादून/डोईवाला: हम सभी को पौधारोपण कर एक परिवार के सदस्य की तरह उन पौधों की रक्षा भी करनी चाहिए और मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर प्रदेश को हरा भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना होगा। यह बात बड़कोट वन रेंज के रेंजर धीरज रावत ने रेंज अंतर्गत लिस्ट्राबाद ग्राम क्षेत्र में पौधारोपण के दौरान कही।
इस दौरान विभिन्न औषधीय फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर डिप्टी रेंजर सुनील रावत, प्रियंका रावत, कंचन, गोविंद जोशी, प्रकाश अंथवाल, गोविंद कोकलियाल, मुकेश सजवान, अभिषेक राठौर, भरत मनवाल, सुशीला, मुन्नी, नीमा, गीता, सीमा आदि मौजूद रहे।