डोईवाला: भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने चोरी की दस बाइको को लालतप्पड़ की एक फैक्ट्री से बरामद करने के मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम का सम्मान किया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में लालतप्पड़ पुलिस चौकी पहुंचे किसानों ने तेज तर्रार चौकी प्रभारी देवेश कुमार खुगसाल को माला पहनाते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को भी इस दौरान सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी देवेश कुमार खुगसाल ने कहा कि आम जनता से मिले स्नेह से आगे और तीव्रता से कार्य करने की इच्छा शक्ति जागृत होती है । उन्होंने सभी का आभार जताया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि अच्छे पुलिसकर्मियों का हमेशा सम्मान करना चाहिए जो आम जनता के हितों का ध्यान रखते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाते है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था फैलती है ।
इस अवसर परआज भारतीय किसान यूनियन टिकैत टीम में इंद्रजीत सिंह पूर्व प्रधान , ब्लाक अध्यक्ष सरजीत सिंह, जरनैल सिंह ,अजीत सिंह प्रिंस युवा जिला अध्यक्ष, यशपाल सिंह, अवतार सिंह, अजय राजपूत, एसपी सिंह, गुलाब भगत, ओंकार सिंह, राजा, प्रदीप बंगा, अनूप आदि मौजूद रहे।