डोईवाला: वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम तेज कर दी है। विभाग का मानना है कि यदि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो इसके लिए सभी को आगे आना होगा और पौधारोपण ही इसका एकमात्र समाधान है ।
इसको लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़कोट रेंज के विभिन्न बीटो पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। रेंजर धीरज रावत के निर्देश के पश्चात विभिन्न स्थानों पर वन कर्मियों ने वन क्षेत्र में साफ सफाई की और फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया ।डिप्टी रेंजर महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों का रोपण किया गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह भी अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पंचायत के उप प्रधान रामचंद्र, बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, मुकेश सजवान, रेनू चौधरी, राजू राणा, वीरेंद्र, रीता, राधा, सुशीला खत्री, व अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।