डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल ने किसानों का पेराई सत्र 2023- 24 का संपूर्ण भुगतान कर दिया है। वहीं किसानों ने संपूर्ण भुगतान पर शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का आभार जताया है।
यहां बता देंगे लगातार शुगर मिल नहीं-नई उपलब्धियां हासिल करती जा रही है और किसानों मजदूरों व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है। इसी के मध्य नजर डोईवाला शुगर मिल ने डोईवाला गन्ना समिति का 1853.79 लाख, देहरादून समिति को 1206.56 लाख ,ज्वालापुर समिति के 221.54 लाख, रुड़की समिति का 287.68 लाख पावटा का 94. 26 लाख और शकुम्बरा सुगरकेन को 22.35 लाख समेत कुल 3713. 98 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है।