रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला – डोईवाला स्थित सोंग नदी में रिवर ट्रेनिंग के कार्य की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें मानकों को ताक पर रख कर खनन सामग्री के उठान का कार्य किया जा रहा है। खनन सामग्री से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
जिससे जहां सड़के छतिग्रस्त हो रही है तो वही तेज गति से चल रहे इन वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वही इन सब मामले में जिम्मेदार पूरी तरह मौन है।
जिससे खनन कारोबारियों को सह मिल रही है। जबकि जिलाधिकारी देहरादून ने सभी जिम्मेदार विभाग के अलावा पुलिस विभाग को भी पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मगर जिलाधिकारी के आदेशों के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।
तो वही मार्ग में उड़ रही धूल मिट्टी से जहां ग्रामीण परेशान है तो वही ग्रामीण सड़के इन ओवरलोड वाहनो के चलते छतिग्रस्त हो चली है, तो वही खनन कारोबारी बिना रोक टोक चांदी काट रहे है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को लेकर कब गम्भीर होगा, ओर ओवरलोडिंग के खिलाफ कब कार्यवाही की जाएगी।