डोईवाला- उत्तराखंड के जननेता धीरेंद्र सिंह पवार के जन्मदिवस को लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनके जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। तो वहीं उनकी प्रिय विधानसभा डोईवाला क्षेत्र के भी तमाम कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी। यहां बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहते हुए धीरेंद्र पंवार ने पूरे प्रदेश के साथ ही डोईवाला में विशेष रूप से विकास कार्यों को गति दी। इसका नतीजा है कि आज डोईवाला विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित हो पाए हैं। और उनके कार्यकाल के समय के कार्य आज भी गतिमान है। इस दौरान रितिक अग्रवाल,अभिषेक लोधी,सुमित लोधी,अक्षय कुमार,मनीष लोधी,मनीष नेगी,राकेश नोटियाल आदि मौजूद रहे।
0 142 Less than a minute