देहरादून/ डोईवाला: डोईवाला का नया सुसज्जित मोक्ष धाम बनकर तैयार हो गया है। लंबे समय से इस मोक्ष धाम की जरूरत क्षेत्र में महसूस की जा रही थी। पूर्व में अंतिम यात्रा में आए लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती थी। जिसको लेकर नगर पालिका की ओर से इस नए मोक्ष धाम का निर्माण किया गया है। जिसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा। एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से तैयार यह मोक्ष धाम जहां अंतिम यात्रा में आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। तो वही यहा पर स्थापित भगवान की प्रतिमाएं भी उनका ध्यान खिंचेगी साथ ही अपनो को खो देने के गम में उन्हें शक्ति प्रदान करेगी।
डोईवाला के ऋषिकेश रोड पर सौंग नदी तट के किनारे करीब सवा पांच बीघा भूमि पर बने इस मोक्ष धाम में चार शव दाह ग्रह बनाए गए है इसी के साथ ही यहां रहने वाले कर्मचारी के लिए आवास, सार्वजनिक सुलभ शौचालय, अंतिम यात्रा में आए लोगों के लिए एक पर्याप्त बैठने के लिए स्थान भी उपलब्ध होगा।
तो वहीं लकड़ी गोदाम की भी यहां पर व्यवस्था की गई है।
इस मोक्ष धाम मे मुख्य रूप से मुख्य गेट पर लगी भगवान शिव की प्रतिमा के बाद मां गंगा की प्रतिमा के दर्शन होंगे। वहीं इस मोक्ष धाम के प्रांगण में लगी जीवन चक्र की प्रतिमाएं भी लोगों को कई संदेश देते हुए विद्यमान की गई है। जो उन्हें अपने जीवन चक्र से रूबरू कराएंगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मोक्ष धाम बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। जल्द ही यह आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोक्ष धाम का संचालन पालिका की देखरेख में स्थानीय व्यक्तियों की ओर से बनाई गई समिति के माध्यम से कराया जाएगा ।
त्रिवेंद्र ने संजोया प्रेम ने संवारा
डोईवाला: डोईवाला में मोक्ष धाम की मांग कई वर्षो से की जाती रही है। परंतु भूमि व धन की कमी के चलते वह लंबे समय से अधूरी रही। परंतु डोईवाला क्षेत्र से विधायक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनते ही जनता की मांग पर सौंग नदी तट पर वन भूमि को नगर पालिका के नाम स्थानांतरित कराकर करीब सवा पांच बीघा भूमि मोक्ष धाम के लिए दी। जिसके बाद उन्होंने करीब बीस लाख रुपए इसकी चाहरदीवारी के लिए स्वीकृत करे और इसकी बुनियाद रखी थी।
उसके बाद डोईवाला क्षेत्र के निवासी ऋषिकेश के विधायक और प्रदेश के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मोक्ष धाम को मूर्त रूप देने के लिए करीब एक करोड़ 23 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कराकर जनता की लंबे समय से की हुई मांग को पूरा करने का कार्य किया है। और आज नगर पालिका परिषद डोईवाला की ओर से इस मोक्ष धाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।