अपराध

हाईवे से रेलिंग चुराने वाली महिला गिरफ्तार

Woman arrested for stealing railing from highway

डोईवाला- (रितिक अग्रवाल)- डोईवाला पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे लगायी गयी सुरक्षात्मक W मेटल विम रेलिंग चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को किया गिरफ्तार*
——————————————
थाना डोईवाला पर दिनाक 04.04.2023 को श्री राघवेन्द्र गुप्ता (मेनटनेंस मैनेजर एन0एच0आई0) लच्छीवाला टोल प्लाजा थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2023 को शाम 16.00 बजे एन0एच0आई0 लक्ष्मण सिद्ध मंदिर वाले रोड पर नेशनल हाईवे के किनारे लगायी गयी सुरक्षात्मक “W”मेटल विम रेलिंग किसी अज्ञात चोर द्वारा काटकर चोरी कर ली गयी है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 107/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार चोरी का अनावरण करने हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 04.04.2023 को अभियुक्ता मंजू देवी उपरोक्त को मणीमाई मन्दिर के पास, डोईवाला चोरी गयी सुरक्षात्मक “W”मेटल विम रेलिंग बरामद होने पर अभियुक्ता को नियमानुसार गिरफ्तार कर अपेक्षानुरूप घटना का सफल अनावरण किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। । अभियुक्ता को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता*
——————————
अभियुक्ता मंजू देवी पत्नी श्री राकेश साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1-मु0अ0स0-107/23 धारा 379/411 भादवि
2- मु0अ0स0-70/22 धारा 379/411 भादवि

*विवरण बरामदगी*
———————-
(1) W मेटल विम रैलिंग लोहा – 05 अदद
(2) W मेटल विम रैलिंग लोहा – 05 अदद
(3) लोहे काटने की आरी – 02 अदद

*पुलिस टीम*
—————
म0उ0नि0 प्रीति सैनी
कानि0 बिपिन कुमार
म0कानि0 अंजली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!