डोईवाला- (रितिक)-लच्छीवाला रेंज के फतेहपुर बीट में खैर के पेड़ काटने वाले वन तस्कर की कार को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया है। पकडी गयी कार में खैर की लकड़ी भी वन विभाग की टीम ने बरामद कर ली है। वन विभाग के अनुसार वाहन में बरामद आधार कार्ड भी वन तस्कर हैदर अली का है। जो भागने में सफल रहा ।जिसको तलाशने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि अवैध कटान करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी कहीं भी छुपा हो उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले व वन तस्करों की मदद करने वालों को भी वन विभाग की टीम चिन्हित कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी।
0 344 1 minute read