डोईवाला- (रितिक अग्रवाल)- डोईवाला शुगर मिल ने मिल बंद करने को लेकर दूसरा नोटिस जारी कर दिया है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल तक सभी किसान अपना गन्ना मिल में आपूर्ति करा दें। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक 27 गन्ना क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। और 8 अप्रैल तक बाकी अन्य क्रय केंद्रों पर भी गन्ना खत्म होने की उम्मीद है। उन्होंने किसानों से अपील की कि जल्द से जल्द अपना गन्ना मिल में आपूर्ति करें।
0 363 Less than a minute