डोईवाला: खैरी गांव में लाखों रुपए की चोरी मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने व लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी बरामद करने वाली पुलिस टीम का ग्रामीणों ने सम्मान किया।
कोतवाली पहुंचकर कोतवाली के निरीक्षक कमल सिंह लुंठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, धर्मेद्र नेगी, रविंद्र टम्टा आदि का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
उत्तराखंड किसान एकता मंच के महामंत्री दरपान बोरा ने कहा कि पुलिस ने समय से चोरों को पकड़कर अपराधियों के हौसले पस्त किए है। पुलिस की तुरंत कार्रवाई से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर किसान एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा,उमेद बोरा,जरनैल सिंह ,जितेंद्र कुमार,जनार्दन सिरोडी,सुुुभाष पाल, विनोद पाल आदि कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।