डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल ने पेरायी सत्र समाप्त करने हेतु पहला मिल बंदी का नोटिस जारी कर दिया है । जिसके तहत 26 मार्च के लिए मिल बंदी का पहला नोटिस जारी किया गया है।
शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान पेरायी सत्र 2024- 25 में मिल गेट के अतिरिक्त 61 वाह्य गन्ना क्रय केंद्र मिल के पास है। जिसमें गन्ना समिति डोईवाला के पांच, देहरादून समिति के 20, ज्वालापुर समिति के 6, इकबालपुर रुड़की समिति के 27, लक्सर समिति का एक व हिमाचल प्रदेश की पांवटा समिति के दो गन्ना क्रय केंद्र संचालित है। उन्होंने बताया कि मुख्य गन्ना प्रबंधन की रिपोर्ट के आधार पर 22 मार्च तक गन्ना क्रय केंद्रों में अत्यधिक गन्ने की कमी देखी जा रही है। इसके बाद रुड़की समिति के 18, देहरादून समिति के दो, पांवटा समिति के दो, डोईवाला समिति के दो, ज्वालापुर समिति का एक समेत कुल 25 गन्ना क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। बाकी बचे गन्ना केंद्रों में फ्री गन्ना आपूर्ति करने के पश्चात भी मिल को प्रतिदिन पेराई योग्य गन्ना प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए यह पहला नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने सभी किसानों से अपने बकाया गन्ने को जल्द से जल्द मिल में आपूर्ति करने की अपील की है। जिसके बाद पेराई सत्र को समाप्त किया जाएगा