देहरादून: 31 दिसंबर को वैंकूवर में आयोजित होने वाले एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक सौरभ मैठानी और संगीता ढौंडियाल वैंकूवर पहुंचे। उनका स्वागत वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक सोसाइटी के अध्यक्ष बिशन दत्त खंडूरी, उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, महासचिव विपिन कुकरेती और सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने किया।
इस कार्यक्रम में सौरभ और संगीता अपनी आवाज़ से उत्तराखंड के लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे, जो न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान हैं, बल्कि उत्तराखंड की खूबसूरत लोक कला को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी होगा।
यह कार्यक्रम देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक सोसाइटी, ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष बिशन दत्त खंडूरी ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और विदेशों में रहने वाले उत्तराखंडी समुदाय को अपने लोक गीतों से जोड़ना है।
संगीत संध्या में सुभाष पांडे और महेशचंद जैसे अनुभवी ताल वादक भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी खास बनाएंगे। यह आयोजन उत्तराखंडी संस्कृति और संगीत को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो वैंकूवर में रहने वाले प्रवासी भारतीयों और छात्रों के लिए अपनी मातृभूमि और संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव का बेहतरीन अवसर होगा।
सार्थक शर्मा, एक प्रवासी उत्तराखंडी और इस कार्यक्रम के समर्थन में बोले, “इस प्रकार के आयोजनों से प्रवासियों को अपने सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का मौका मिलता है। यह कार्यक्रम हमें अपनी मातृभूमि और संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान महसूस कराता है।”