डोईवाला: वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय सिंह ने जनपद में कई उपनिरीक्षको का तबादला किया है। जिसमें डोईवाला के एसएसआई पद पर शिशुपाल राणा की नियुक्ति की गई है। शिशुपाल राणा इससे पूर्व सहसपुर में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। और वह रानी पोखरी के थाना अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी छवि एक ईमानदार अधिकारी के रूप में की जाती है। साथ ही थाना क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी वह पहचाने जाते हैं।