- हरिद्वार/ डोईवाला : हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के भाजपा युवा नेता और नगर पालिका के पूर्व सभासद ईश्वर सिंह रौथाण को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हरिद्वार सांसद ने देहरादून हवाई अड्डे में उन्हें सलाहकार समिति सदस्य नामित किया है। इसके साथ ही चार अन्य लोगों को भी सलाहकार समिति में रखा गया है।
देहरादून हवाई अड्डे के निदेशक प्रभाकर मिश्रा को भेजे पत्र में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद भानियावाला निवासी ईश्वर सिंह रोथाण के अलावा जीएमएस रोड देहरादून निवासी डा. के एस पंवार, ई.सी रोड देहरादून निवासी शोभित गोयल, नेहरू ग्राम देहरादून निवासी मनीष नेगी व कनखल हरिद्वार निवासी विमल कुमार को हवाई अड्डा सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया है।
पूर्व सभासद ईश्वर सिंह रौथाण ने कहा कि हरिद्वार सांसद की ओर से जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे और सांसद के दिशा निर्देशन पर देहरादून हवाई अड्डे से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले। पर्यटन के क्षेत्र में अधिक पर्यटक प्रदेश में आए। साथ ही विस्तारीकरण में स्थानीय लोगों का अहित न हो इन सभी को लेकर कार्य किया जाएगा।