डोईवाला: देहरादून के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज रानीपोखरी में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास सहित मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रधानाचार्य आरती चितकारिया ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण एवम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं के द्वारा माँ भारती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। सदनवार प्रतियोगिता के अंतर्गत अजंता, एलोरा, नालन्दा व तक्षशिला सदनों की छात्राओं द्वारा देशप्रेम पर आधारित नृत्य की एक एक प्रस्तुति दी गयी।
प्रधानाचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी का संदेश पढ़कर सुनाया। साथ ही आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए छात्राओं से देश की प्रगति विकास के प्रति जीवन में राष्ट्रसेवा के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
आयोजन में विद्यालय के अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
जिनके द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की गई। सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिष्ठान्न व जलपान का वितरण किया गया।