उत्तराखंडसामाजिक

अपनी लागत भी नही वसूल पा रहे मात्र शो पीस बनकर रह गए डोईवाला में लगे वाटर एटीएम ।

देहरादून/डोईवाला: डोईवाला में जल संस्थान की एक ऐसी योजना है की जिसमे जल संस्थान को हर दिन घाटा झेलना पड़ रहा है।

इस भरी गर्मी में जनता को पानी की अधिक आवश्कता होती है इसको देखते हुए जल संस्थान ने आमजन को सस्ता पानी पिलाने की योजना बना कर डोईवाला में 3 वाटर एटीएम लगाए गए जिससे राहगीरो को भी पानी आसानी से व सस्ता मिल सके मगर इसका फायदा न जनता उठा रही है बल्कि जल संस्थान को नुकसान ही झेलना पड़ रहा है। जल संस्थान ने इस योजना में 2021- 22 में डोईवाला क्षेत्र में तीन वाटर एटीएम लगाए जो पुरानी तहसील, शुगर मिल चौक व होटल हेवन के समीप लगा हुआ है। कुड़कावाला निवासी आरटीआई कार्यकर्ता व अधिवक्ता साकिर हुसैन ने वाटर एटीएम को लेकर 3 बिंदु पर सूचना मांगी थी जिसमे उन्होंने डोईवाला में लगे वाटर एटीएम की लागत, जल संस्थान द्वारा अभी तक इन एटीएम का कितना बिजली का बिल भुगतान हुआ और जिस दिन से ये वाटर एटीएम लगाए गए इनसे जल संस्थान को कितनी आमदनी हुई है।

अधिवक्ता साकिर हुसैन ने बताया की जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की ओर से उनको सूचना का जवाब भेजा गया है जिसमे डोईवाला में 2021- 22 में लगे तीन वाटर एटीएम की लागत बीस लाख छियासठ हज़ार (2066000) आई थी। तीनों वाटर एटीएम में 30 मार्च 2024 तक नवासी हज़ार आठ सौ अट्ठासी (89888) रुपए की बिजली खर्च कर दी है वही तीनो वाटर एटीएम से अभी तक जल संस्थान ने मात्र बीस हज़ार छह सौ चौहत्तर (20674) का ही मुनाफा कमाया है। साकिर हुसैन ने बताया की इन वाटर एटीएम से कोई भी व्यक्ति पानी नही खरीदता है क्योंकि इन वाटर एटीएम पर पानी लेने के लिए कोई बर्तन आदि की व्यवस्था नहीं है जिस में व्यक्ति पानी ले सके और न ही यह साफ सफाई की जाती है। इसमें सिक्का डाल कर पानी निकलता है कई बार तो ये वाटर एटीएम सिक्का डालने के बावजूद भी पानी नहीं निकालते सिक्का बाहर वापस आ जाता है मगर आज के समय में कोई अपने पास खुले पैसे व सिक्के नही रखता है। साकिर हुसैन के द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से जल संस्थान को इन वाटर एटीएम को जनता के लिए मुफ्त करने को दिनांक 02.05.2023 को ज्ञापन भी दिया था मगर जल संस्थान ने दिनांक 10.05.2023 को लिखित जवाब में इसको एक योजना बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। हालाकि न ही जनता इन वाटर एटीएम से पानी पी रही है बल्कि जल संस्थान को इससे नुकसान ही मिल रहा है। साकिर हुसैन ने कहा के जब जल संस्थान को बिजली का बिल भरना ही है तो वह जानता को इन वाटर एटीएम के द्वारा मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराए एक और गर्मी का बढ़ता प्रकोप है जिसमे जनता को पीने के लिए पानी की अति आवश्यकता है यदि जल संस्थान इन वाटर एटीएम को मुफ्त कर देती है तो इससे इन वाटर एटीएम की साफ सफाई भी रहेगी और हर दिन पानी इस्तेमाल भी होगा जिससे वाटर एटीएम में गंदगी नही होगी और जनता को इस तपती हुई गर्मी में सुध जल पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!