रितिक अग्रवाल
देहरादून/डोईवाला: सुसवा नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है
सुसवा नदी के खैरी में दिनदहाड़े अवैध खनन जोरों पर है। परंतु जिम्मेदार खनन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। जिससे कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। मारखम ग्रांट की ग्राम पंचायत खैरी के अंतर्गत पड़ने वाली सुसवा नदी क्षेत्र पर दिनदहाड़े अवैध खनन देखा जा सकता है।
वही पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारी जैसे ही नदी की ओर रुख करते हैं तो शुगर मिल गेट पर बैठे उनके मुखबिर तत्काल नदी में सूचना कर ट्रैक्टरों को भगा देते है। इनका सूचना तंत्र प्रशासन से भी अधिक तेजी से चल रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस व खनन विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करते है और कब तक इस क्षेत्र में अवैध खनन रोका जाएगा। वहीं प्रतिदिन अवैध खनन के चलते सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।