– वन विभाग की तीखी नजर से नहीं बच पा रहे आगजनी करने वाले
– कुड़कावाला के निवासी हैं तीनों आरोपित
डोईवाला: लच्छीवाला वन क्षेत्र में शहद निकालने गए तीन लोगों को आफत गले पड़ गई। शहद निकालने के लिए वन में धुआं करते ही वन क्षेत्र में सूखे पत्तों पर आग फैल गई । गनीमत यह रही कि उस समय मौके पर वन विभाग का गश्ती दल गस्त पर मौजूद था ।उन्होंने तत्काल आग पर काबू पाया और तीनों ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी की पहचान कुड़कावाला निवासी श्याम सिंह, राजकुमार और बाबूलाल के रूप में हुई है।
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल लगातार वन क्षेत्र पर फायर सीजन होने के चलते नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते एक बड़ी आगजनी होने से बच गई और तीन लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वनों में आगजनी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई भी बेवजह वन क्षेत्र में घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।