देहरादून/ डोईवाला: सेना आयुद्ध कोर ने अपने 249वे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया । इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। तो वहीं पूर्व सैनिकों ने देशभक्ति व फिल्मी गानों पर समा बांधा।
कोटी अठुरवाला के हिल्लोरी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कैप्टन एस एस असवाल व श्याम सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए संगठन लगातार संघर्ष करता आया है। और उनकी हर समस्या के लिए प्रयासरत है। कमांडर एस एस मथारू, महेश चमोली व बीपी शर्मा ने कहा कि संगठन के अलावा सामाजिक हित में भी संगठन लगातार कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एमपी जुयाल, पुष्कर सिंह ,बीएस रावत, कल्याण सिंह, बीपी शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश नेगी ,बेताल सिंह, मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 46 1 minute read