हरिद्वार – वरिष्ठ सपा नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा की भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ छवि के नेता और विकास करने वाले नेता थे तो उनको मुख्यमंत्री पद से हटाया क्यों गया ।
उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने परिवार में उलझ कर रह गए है। हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उन्हे दूसरे कार्यकर्ताओं को भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा इस बार हरिद्वार बचाने के लिए हरिद्वार की जनता अपना सांसद बदलेगी ।इतना ही नहीं भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का भी काम करेगी ।फुरकान कुरैशी ने कहा की उमेश कुमार ने निर्धन और गरीब परिवारों की शादी कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है जो एक बेहद सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा की उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा में विकास को भी नए आयाम दिए हैं उसी तरह लोकसभा में भी उमेश कुमार विकास कार्यों को गति देंगे।उन्होंने कहा उनके कार्यों से प्रभावित होकर ही वह उमेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं।