देहरादून/ डोईवाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही भाजपा की जीत की गारंटी बनेगी। भानियावाला शक्ति केंद्र में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी ने कहा कि अबकी बार 400 पार के नारे के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उनसे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट डालने की अपील करें। शक्ति केंद्र संयोजक नितिन बड़थ्वाल व बूथ संयोजक सुरेश सैनी ने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी 5 लाख वोटो से हरिद्वार संसदीय सीट से चुनाव जीतेंगे ।कोई भी विपक्ष का प्रत्याशी उनकी बराबरी करने की भी नहीं सोच सकता। कार्यक्रम में पूर्व सभासद ईश्वर रोथान, अनुसूचित मोर्चे के जिला अध्यक्ष रामकिशन, मनीष नेथानी, आरती लखेड़ा, शैलेंद्र कौर ,संतोषी बहुगुणा, कोमल देवी ,आशीष शर्मा, यशपाल सिंह चौहान, मनीष यादव, कुलदीप, चंद्र बल्लभ लखेड़ा, किरन, हेमा आदि मौजूद रहे।
0 586 1 minute read