
डोईवाला- नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 12 राजीव नगर में प्रथम व द्वितीय जन्मी बालिका को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। वार्ड 12 के सभासद प्रतिनिधि व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने चार बालिकाओं की माता को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। इस अवसर पर अमित कुमार ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना बेहद कारगर साबित हो रही है और इसका लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रश्मि गोयल, कविता, शिवा, रेशमा, मरजीना आदि मौजूद रहे।