सामाजिक

चुनोतिपूर्ण पत्रकारिता कर रहे डोईवाला के पत्रकार

डोईवाला प्रेस क्लब व जर्नलिस्ट यूनियन ने मिलकर मनाया पत्रकारिता दिवस

-विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने किया पत्रकारों को सम्मानीत

डोईवाला- हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30मई के अवसर पर डोईवाला प्रेस कलब ने विचार गोष्ठी के माध्यम से पत्रकारिता के पुरोधाओ का स्मरण करते हुए उनके दिखाऐ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।वक्ताओंओ ने कहा कि कस्बाई पत्रकारिता मे सबसे ज्यादा चुनौतिया एक पत्रकार के सामने रहती है।

मंगलवार को डोईवाला मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एव शिक्षक राजेन्द्र दत्त खण्डूडी ने कहा कि आज का दिन उन पत्रकारो को याद करने का है जिन्होने अपने पेशे की गरिमा के लिए अपने को सर्वस्व रूप से समर्पित किया।एक अखबार नवीस बहुत कम मानदेय के बावजूद अपने कार्यो को अंजाम देता है।

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि सोशल मीडिया और इन्टरनेट के बावजूद आज भी प्रिन्ट और इलैक्ट्रानिक मीडिया का प्रभाव कायम है।आम जनमानस खबरो पर विश्वास रखता है।संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चन्द अग्रवाल भाजपा नेता राजेन्द्र तडियाल ने कहा कि कोरोना की चोट से उभरकर जिस प्रकार अखबारो ने अपने आप को दौड मे शामिल किया वह इस पेशे की जीवटता का उदहारण है।

ग्रामीण पत्रकार आज भी सीमित संसाधनो और मानदेय मे अपने कार्यो को करता है।विचार गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र वर्मा,उत्तम सिह पंवार,प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल महामंत्री चन्द्र मोहन कोठियाल आदि ने भी संबोधित किया।शिक्षक अश्वनी गुप्ता के संचालन मे चले कार्यक्रम मे कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिह नेगी,ऐडवोकेट महेश लोधी,के अलावा पत्रकार महेंद्र चौहान,प्रीतम वर्मा,संजय राठौर,विजय शर्मा,जावेद हसन,रितिक अग्रवाल,आसिफ हुसैन,चमन लाल कौशल,पवन सिघल,भारत गुप्ता,आरती वर्मा,अश्वनी गुप्ता आदि मौजूद थे।इससे पूर्व सभी उपस्थित जनो एव मीडिया कर्मीयो ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प चढाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।प्रेस क्लब ने पूर्व पत्रकार राजेन्द्र दत्त खण्डूडी,ईश्वर चन्द अग्रवाल,मोहित उनियाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

फोटो–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!