डोईवाला- आदवन सेवा समिति की ओर से भानियावाला के सांकरी स्थित श्री कृष्णा धाम गौशाला में उपजिलाधिकारी की अपील पर गर्मी से बचाव के लिए दस पंखे भेंट किये गए।
डोईवाला उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि आदवन सेवा समिति ने जो यह पंखे गोवंश के लिए दान दिए हैं यह एक सराहनीय कार्य है। समिति के संचालक बधाई के पात्र हैं ।इसी तरह अन्य लोगों को भी गौशाला की देखभाल के लिए आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। जिससे यह गौवंश स्वस्थ रह सके।
आदवन सेवा समिति की अध्यक्ष संगीता चौहान ने बताया कि गौवंश के लिए उपजिलाधिकारी की अपील के आधार पर पंखे दिए गए है। श्रीकृष्णा धाम गौशाला के संचालक भी बधाई के पात्र हैं। जो इतने बड़े स्तर पर निराश्रित पशुओं को आसरा दे रहे हैं और इनके जीवन यापन में अपना सहयोग कर रहे हैं।
इस दौरान श्रीकृष्ण धाम गौशाला की संचालक मिली कौर, आदवन सेवा समिति के सचिव समीर फरासी,विनोद सिंह रावत,महेन्द्र सिंह चौहान, राजेंद्र वर्मा,रितिक अग्रवाल, प्रीतम वर्मा,संजय राठौर, आरती वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 125 1 minute read