डोईवाला: वन विभाग की टीम ने केशवपुरी के रेस्टोरेंट से सांभर का 2.800 किलोग्राम मांस बरामद किया है। जिस रेस्टोरेंट से यह मांस बरामद किया है। उसके संचालक को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पूछताछ में रेस्टोरेंट संचालक की ओर से कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी बताए गए है। जिससे उसने इस मीट को लिया था। जिनकी धर पकड़ के लिए वन विभाग की टीम ने उनके घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। परंतु इससे पूर्व ही वह फरार हो गए। जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग टीम लगातार दबिश दे रही है । वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक रेस्टोरेंट के डीप फ्रीज में प्रतिबंधित मांस रखा गया है। जिसके लिए विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा गया। शिकायत के आधार पर डीप फ्रिज में काली पोलिथीन के अंदर संदिग्ध मास पाया गया। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई। जिसमें इसके वन्य जीव का मांस होने की पुष्टि हुई है । आरोपित रेस्टोरेंट संचालक सनी थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।