डोईवाला- केशवपुरी क्षेत्र में लोगो के सो कर उठने से पहले दरवाजे पर खड़ी पुलिस देखकर लोग हैरान रह गए। यहां पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए लगभग 800 लोगों का सत्यापन किया। जिसमें 65 लोग बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर 6.5 का चालान किया गया। वहीं 21 वाहन भी जब्त किए गए। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी पुलिस ने बस्ती में पूरी तरह से नजर रखी।
यहां बता दे की डोईवाला पुलिस की ओर से रविवार सुबह से ही केशवपुरी व राजीवनगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की आपराधिक प्रगति के लोगों की पहचान की जा सके। साथ ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो। इसको लेकर विभिन्न थानों व पुलिस चौकी की पुलिस इस कार्य में लगी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व भी इस तरह के कई बार अभियान चलाए जा चुके हैं। जिसमें बड़े स्तर पर कई अवैध वाहनों व बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक प्रवत्ति के लोगो को पनपने नहीं दिया जाएगा ।