– प्रदेश कमेटी की सिफारिश पर हुई कार्यवाही
– अनुशासनहीनता को लेकर राष्ट्रीय कमेटी गंभीर,

मुजफ्फरनगर/ उत्तराखंड/ देहरादून- संगठन में लगातार राष्ट्रीय कमेटी के बिना संज्ञान में लिए राज्य स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय कमेटी की ओर से उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी उषा तोमर समेत सभी मंडल व जिले के प्रभारी पद से हटा दिए गए है। प्रदेश समन्वय समिति व प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश के चलते यह कार्रवाई हुई है।

वहीं माना जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड संगठन में चलती अनुशासनहीनता की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की है। जिससे कि उत्तराखंड में संगठन को मजबूती दी जा सके और कार्य करने वाले पदाधिकारी को किसान हित में कार्य करने दिया जाए। यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी उषा तोमर ने देहरादून जनपद के परवादून व पछुवादून जिलाध्यक्ष को हटाकर नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी थी। राष्ट्रीय कार्यालय को जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए तत्काल इन दोनों पदों पर नई नियुक्तियों को रोक लगाकर पुराने जिला अध्यक्षों को ही कार्य करने की हिदायत दी थी परन्तु उसके बावजूद भी लगातार संगठन में अनुशासनहीनता के मामले सामने आने के बाद अब राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी को ही पद से हटाकर अपना विजन दर्शा दिया है। राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय के बाद प्रदेश में संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त न करने का विजन साफ दिखाई दे रहा है। तो वही कार्य करने वाले पदाधिकारी को भी अब किसान हित में कार्य करने की खुली छूट दे दी गई है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर सिंह पड्डा की सिफारिश पर यह कार्यवाही मानी जा रही है। वही स्थानीय किसानों ने इस कार्रवाई को किसान व संगठन हित में उचित कार्रवाई बताया है।