– सैकड़ो लोगों से ठगी के चलते उनके स्वरोजगार पर पड़ेगा सीधा असर
डोईवाला: प्रदेश में बाहर से लोगों को स्वरोजगार के जरिए अधिक कमाई करने का झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई ठगने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान में प्रदेश में सैकड़ो लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट (केंचुआ खाद) बनाने को प्रेरित कर उनसे लाखों रुपए इकट्ठा करने के बाद अब उक्त कंपनी ने कृषकों की धनराशि लौटाने से इनकार कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद जब इसका समाधान नहीं निकला तो करीब 65 पीड़ित लोगों की संयुक्त शिकायत पर पुलिस ने इन कंपनियों के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुल्लावाला निवासी मनोज कांबोज ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व विजेंद्र कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम कपूरी धोराला जिला सहारनपुर व मोहम्मद इकराम पुत्र नाजीर हसन निवासी नूर मस्जिद मंझीपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने खुद को स्टेप फार्मिग प्राथमिक लिमिटेड, स्टेप फार्मिग इंडिया ओपीसी प्रा.लि. व एसएफ आर्गेनिक प्राथमिक लिमिटेड कंपनी का मालिक व स्वामी बताते हुए ग्रामीणों को वर्मी कंपोस्ट (केंचुआ खाद) बनाने के लिए कंपनी से जुड़ने को कहा। इसमें अच्छी कमाई का आश्वासन दिया। इन्होंने प्रति व्यक्ति ढाई लाख रुपये एक मुस्त देने पर कंपनी की ओर से निवेशको की भूमि पर केंचुआ पालन हेतु प्लांट लगाने व इसकी एवज में निवेशको को प्रतिमाह 22 हजार पांच सौ रुपये प्रतिमाह आगामी 24 माह तक दिए जाने का झांसा दिया। वहीं कंपनी का मुख्य कार्यालय मांझीपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश में बताया जहां पर किसानों की विजिट भी कराई गई । जहां वर्मी कंपोस्ट का कार्य किया जा रहा था। भरोसा करने पर कंपनी से मेंबरशिप ली गई और अपने-अपने हिस्से की रकम जमा कराई। इसके बाद प्रदेश के करीब सात सौ से अधिक लोगों ने जुड़कर इस रकम को उक्त कंपनी में जमा कराया। परंतु अगस्त 2024 से निवेशको तय मासिक धनराशि आवंटित नहीं की गई। जब इस संबंध में पता किया गया तो कंपनी के मालिकों की ओर से बैंक खातों का ऑडिट होने का बहाना बनाया गया। एक दो माह बाद धनराशि आवंटित करने की बात कही। परंतु आठ नौ महीने बीत जाने के बाद भी जब राशि नहीं मिली तो यह लोग बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे और जब इनसे पुलिस में मामले की शिकायत करने की बात कही गई तो यह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगे। जिस पर पुलिस से मामले की शिकायत की गई। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपनी के स्वयं को मलिक बताने वाले सहारनपुर निवासी दोनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।