देहरादून/ डोईवाला: 17 मार्च को मारखम ग्रांट के खैरी गांव में लाखों रुपए की चोरी मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने व लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी बरामद करने वाली पुलिस टीम का ग्रामीणों ने सम्मान किया।
कोतवाली पहुंचकर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, धर्मेद्र नेगी, रविंद्र टम्टा आदि का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। खैरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि पुलिस ने समय से चोरों को पकड़कर अपराधियों पर अंकुश लगाया है ।पुलिस की तुरंत कार्रवाई से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसके लिए जनता ने पुलिस का कोतवाली पहुंचकर सम्मान किया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ने कहा की पुलिस ने अपना कार्य करते हुए अपराधियों को पकड़ा है। जनता के समर्थन मिलने से पुलिस का उत्साहवर्धन होता है। इस अवसर पर अजीत सिंह प्रिंस, सरजीत सिंह, प्रदीप बंगा, एसपी सिंह , जसविंदर सिंह डाली, सुरजीत सिंह आदि कई क्षेत्रवासी वह स्थानीय किसान मौजूद रहे।