डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों को सौगात देते हुए 6 दिन का भुगतान की पहली किस्त जारी कर दी है। जिसके तहत किसानों को एक करोड़ 97 लाख के करीब की धनराशि जारी की गई है। वहीं पेराई सत्र शुरू होने के बाद पहली बार इतनी जल्दी गन्ना भुगतान की धनराशि जारी हुई है। जिससे किसानों ने खुशी जाहिर की है ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि यह निर्णय किसान हित में है इसका लाभ किसानों को मिलेगा।
वहीं किसान नेता दरपान बोरा ने कहा कि किसानों को समय से गन्ना भुगतान मिलने से उनकी परेशानी हल होगी उन्होंने इस मामले को लेकर अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का आभार जताााय है।