देहरादून/ ऋषिकेश:
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल शुक्रवार की सुबह अचानक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने सभी वार्ड खाली पाए। सीएमएस मौके पर ना मिले तो उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।
तहसील दिवस पर उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से सभी रिकॉर्ड लेकर तलब होने को कहा है।
जिलाधिकारी जब यहां पहुंचे तो आधा घंटा तक चिकित्सकों और स्टाफ को उनके आने की भनक तक नहीं लग पाई। उन्होंने चिकित्सालय के स्टाफ और चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर भी अपने कब्जे में ले लिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक होने के बाद भी वार्ड खाली है,ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज ना मिलने पर उन्होंने इसका कारण पूछा। डीएम के यहां पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद नहीं थे। जिस पर उन्होंने अव्यवस्थाओं पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।