डोईवाला – रेडियंट पब्लिक स्कूल प्रेमनगर बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने महापुरुषों की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य,अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और मित्रता का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग दिखाता है वह संपूर्ण मानवता के प्रेरणा स्वरूप बने हुए हैं।
प्रधानाचार्य अजय गुप्ता और पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को शत-शत नमन करते हुए कहा कि सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। महापुरुषों की जयंती पर सभी शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्य अमित रावत, कौशांबी बहुगुणा, सुनीता बलोदी, प्रशांत बलोदी, हेमंत धीमरी धर्मवीर सिंह, चरणजीत सिंह,रुचि, रक्षा देवी, नीलम अग्रवाल, सरिता राणाकोटी, रमन लोधी, आकाश गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।