– दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सिरवालगढ़ के ग्रामीण करेंगे आंदोलन
देहरादून/ डोईवाला: सरकारी सिस्टम से खफा सिरवालगढ़ के ग्रामीण दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन मौन धारण कर अपना विरोध जताएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले आपदा में आये मलबे को आज तक प्रशासन व विभाग के अधिकारी नहीं हटा पाए है। गांव का एकमात्र मुख्य जल स्रोत भी मलबे से दब गया है। जिसे बचाने के लिए भी सरकारी सिस्टम आगे नहीं आ रहा। जबकि ग्रामीण इसको लेकर खासे संजीदा है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आपदा के दौरान तमाम अधिकारियों नेताओं ने आकर क्षेत्र का दौरा किया। परंतु आज तक स्थिति जस की तस है। प्राकृतिक जल स्रोत बचाने को सरकार बड़े दावे करती है परंतु धरातल पर ग्रामीणों के कयी बार कहने के बावजूद भी अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है। ना ही सड़क बनी है ना ही सुरक्षा के कोई उपाय किए जा रहे है। खेत मलबे से ढके पड़े है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर अब गांधी जयंती के दिन ग्रामीण मौन रख आंदोलन करेंगे। उसके बाद भी यदि कार्रवाई नहीं होती तो आगे के आंदोलन की रणनीति बनेगी ।