डोईवाला: सिमलास ग्रांट व नागल ज्वालापुर ग्राम में हाथियों व गुलदार की आबादी क्षेत्र में आमद से ग्रामीण सहमे हुए है। वहीं उन्हें जानमाल की सुरक्षा का डर सता रहा है। खासकर दूधली मार्ग पर गुलदार खुलेआम घूम रहा है । वही पिछले कुछ दिनों में घरों में बंधे कुत्तों को अपना निवाला बनाने के बाद ग्रामीण दहशत में है और उन्हें अब खेतों में जाने व स्कूली बच्चों को विद्यालय भेजने में भी डर सताने लगा है। वहीं पिछले दिनों एक पूर्व सैनिक पर हाथी के हमले के बाद हाथी की परेशानी भी ग्रामीण की मुश्किलें बढ़ा रही है। वही ग्रामीणों की चिंता को देखते हुए रात्रि को वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी निगरानी बरत रहे है।
सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि आबादी में हाथी व गुलदार की आवाजाही के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात को ग्रामीण वनकर्मियों के साथ गस्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही प्राथमिक विद्यालय के पास भी गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया। साथ ही गन्ने के खेत में भी गुलदार की अपने शावकों के साथ आवाजाही बनी है। जिससे किसानों को खेतों में जाने व स्कूल में बच्चों को भेजने में भी अब डर सताने लगा है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।