ऋषिकेश ब्यूरो: लैंसडाउन भूमि संरक्षण वन प्रभाग के अंतर्गत गौहरी व ताल रेंज में बृहद रूप से पौधारोपण किया गया। जिसके तहत विभिन्न ग्रामीणों एवं वन पंचायत सरपंच के साथ वनकर्मियों ने इस पौधारोपण में प्रतिभाग किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम एक पेड़ मां के नाम व हरेला पर्व के अंतर्गत रेंज अंतर्गत 15000 पौधे विभिन्न प्रजातियों के रोपे गए।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्कूली बच्चों की मौजूदगी में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी ताल रेंज महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना जरूरी है। सभी की जनसहभागिता से ही हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकते है। साथ ही उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाने की अपील की।
वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज सुनील रावत ने कहा कि आज देश 78 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हम सभी को देश हित के कार्यों में अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
इस अवसर पर वन दारोगा धीरज, मनजीत सिंह, पंकज व अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।