देहरादून/डोईवाला: लंबित मांगों को लेकर किसान फिर से आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। 9 अगस्त को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डोईवाला में भी किसान तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
वही ट्रैक्टर मार्च की भी किसानों की तैयारी है। इसको लेकर फतेहपुर में किसानो की बैठक हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार किसानों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है । जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसको लेकर एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर मुखर है। वहीं संगठन को धार देने के लिए स्थानीय किसानों को संगठन में दायित्व वितरण भी किया गया
इस अवसर पर फतेहपुर के किसान हरजिंदर सिंह को जिला सचिव, जगतार सिंह को डोईवाला उपसचिव, राजेंद्र सिंह को सदस्य, संतोष सिंह को ग्राम अध्यक्ष फतेहपुर, बलजीत सिंह को ग्राम अध्यक्ष जीवनवाला, मनी सिंह को ग्राम उपाध्यक्ष फतेहपुर, जसवीर सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, सुमेरचंद पाल को सदस्य, विवेक कुमार को डोईवाला ब्लॉक महासचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस, सुरजीत सिंह, अजय राजपूत, एसपी सिंह ,यशपाल सिंह, गुरदीप, जसविंदर ,हरविंदर, बलविंदर ,गुरसेवक, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।