डोईवाला:- देहरादून वनप्रभाग की बड़कोट रेंज में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम जारी है। विभिन्न बीट पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। शनिवार को भी घमंडपुर में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए पौधारोपण किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि पौधों को रोपित करने के साथ ही उनके पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी हमें उठानी होगी। तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर पाएंगे। बड़कोट वन रेंज के क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने कहा कि रेंज अंतर्गत हजारों पौधे अब तक रोपित किये जा चुके है।
जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मेहनत और लगन से ही बड़कोट रेंज में वृहद वृक्षारोपण सफल हो पा रहा है। साथ ही वनकर्मी भी जी जान से इस अभियान में जुटे है।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वन दरोगा राजू राणा, बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, मुकेश सजवान, प्रियंका रावत, कंचन चौहान, प्रकाश अंथवाल, महावीर सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,विक्रम सिंह नेगी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।