डोईवाला – हरेला पर्व के तहत माजरी ग्रांट मे विधायक बृजभूषण गैरोला ने वन्डरर्स, स्पेस, जॉयस, उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी संस्था, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण के साथ मिलकर गुलमोहर, पीपल, नीम वह अन्य प्रजातियों के छायादार, फूलदार 300 से अधिक पौधों का पौधरोपण किया!
विधायक गैरोंला ने कहा कि वृक्ष ही धरती का अनुपम श्रंगार है कहां कि हरेला पर्व हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण महोत्सव है! हम सभी को अपने पर्यावरण हितेषी परंपराओं को आगे बढ़ाना चाहिए! पेड़ नहीं रहेंगे तो धरती का अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा ! पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए और जब तक कि वह पूर्ण रूप से वृक्ष का आकार ना ले तब तक उसकी देखभाल हमें अपने पुत्र के समान करनी चाहिए!
वन्डरर्स संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ वासन ने कहा कि संस्था पिछले 9 वर्षों से पर्यावरण के लिए कार्य कर रही है अगर प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी के तहत एक-एक पौधरोपण और उसकी संरक्षण की जिम्मेदारी ले तो इससे पृथ्वी पर हरियाली बढ़ेगी और मानव जीवन में हुई ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा किया जा सकता है !
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज,माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी, लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी देवेश खुगसाल, रश्मि देवी, मुकेश कुमार,महेंद्र कुमार,विनोद राणा, लाडी सिंह मेहरा, हरजिंदर कौर,ब्रजमोहन शर्मा, जय शर्मा, विदांत भाटिया, सिद्धार्थ वासन, प्रियंका, खुशबू, प्रिया, अंजली, सोनिया, मयंक, श्रेय, प्रियंका, पुंडीर, हिमांशु,साक्षी अरोडा आदि मौजूद रहे।