डोईवाला: दूधली ग्राम सभा के 20 वर्ष ग्राम प्रधान रहे स्व. सुमंत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र गौरव सिंह की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 68 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। जबकि 500 फलदार उन्नतशील पौधों का वितरण भी किया गया । दूधली में पूर्व ग्राम प्रधान स्व. सुमंत सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम आयोजक कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधारोपण व रक्दान शिविर जैसे कार्यक्रम करने चाहिए। जिसका लाभ वर्तमान समय के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी मिलेगा । साथ ही पर्यावरण संरक्षण व रक्तदान जैसे बहुमूल्य दान से कई जीवन भी बचाए जा सकेंगे।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वर चंद पाल व गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में गौरव सिंह की ओर से किए गए कार्य सराहनीय है। ऐसे कार्यो से हम समाज में एक अच्छा संदेश देने के साथ ही कई लोगों की मदद भी कर सकते है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सागर मनवाल, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, राहुल, माधव बोरा, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।