देहरादून/डोईवाला: डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे फर्जी खनन रवन्ना मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।यहां बता दें की डोईवाला में कई बार फर्जी खनन रवन्ना से खनन सामग्री लाने ले जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इस बार पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि 15 अप्रैल को जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि डोईवाला में खनिजों का परिवहन करने के लिए फर्जी रवन्ना तैयार कर धोखाधड़ी की जा रही है। जिससे राजस्व की क्षति हो रही है। शिकायत के बाद अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के पश्चात इस मामले में आरोपित अनीश रावत उर्फ मनीष पुत्र मकबूल हसन निवासी ग्राम बॉम्बेपुर थाना प्रतापनगर खिजराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबीश दे रही थी। परंतु आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया। जिसके बाद आरोपित को चांदमारी तिराहा डोईवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है ।