डोईवाला– वनों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं को लेकर वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सत्तीवाला में ग्रामीणों के साथ ही वनों में रहने वाले वन गुजरों को भी वनाग्नि रोकने व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान सत्तीवाला में ग्रामीणों को बताया गया कि गर्मियों के समय में किस तरह से आगजनी की घटनाओं को रोका जा सकता है और यदि कभी आगजनी की घटनाएं सामने आती है तो उस पर किस तरह काबू पाया जाए। इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही वन गुजरों को भी वनों में होने वाली आगजनी की घटनाएं न हो इसको लेकर विशेष तौर पर तैयार रहने के लिए कहा।
वन क्षेत्राधिकारी घनानन्द उनियाल ने कहा कि वनों में किसी भी तरह की आगजनी का सामान ले जाने या आगजनी करते पाए जाने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के दौरान वन दारोगा चंडी उनियाल, गुरमीत सिंह, पंकज रावत, राकेश,जयवेन्द्र साहनी आदि वनकर्मी मौजूद रहे।