* वर्षो पुराने पुश्तों को भी किया जा रहा खुर्द बुर्द
रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
8979699075
देहरादून: राजधानी के डोईवाला तहसील में मारखम ग्रांट क्षेत्र के बुल्लावाला में सुसवा नदी के किनारे नदी श्रेणी की भूमि पर लगातार कब्जे बढ़ते जा रहे है। तो वहीं सरकारी धन से बने पुस्तों को नल नदी के बीचो-बीच बनाने के बाद नदी श्रेणी की भूमि पर प्लाटिंग भी की जा रही है। जो की पूरी तरह से अवैध है। खास बात यह है कि इस प्लाटिंग में पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे पहाड़ के लोग ठगे जा रहे है। क्योंकि उन्हें इन भूमि की अधिक जानकारी नहीं है और वह अपनी गाढ़ी कमाई प्रॉपर्टी डीलरों के भरोसे में आकर लगा रहे है।
यहां बता दे की इस नदी में प्रचंड पानी की लहर आती है और लगातार इस क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचता है। उसके बावजूद नदी में इस तरह की अवैध प्लाटिंग निरंतर जारी है तो वहीं प्रशासन की चुप्पी भी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं इस क्षेत्र में पानी के प्राकृतिक स्रोत भी अवैध प्लाटिंग की भेंट चढ़ गए है। तो वहीं बुल्लावाला पुल के समीप बने स्क्रीनिंग संयंत्र के चारों ओर यह अवैध प्लाटिंग आने वाले समय में प्रशासन के लिए भी जी का जंजाल बनेगी।