देहरादून(डोईवाला)- डोईवाला शुगर मिल के वर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के सेवा, समर्पण व मजबूत नेतृत्व के चलते डोईवाला चीनी मिल की तस्वीर बदल गई है। जिस मिल को पूर्व में घाटे में होने के चलते जर्जर बता कर इसके लिए करोड़ों रुपए की मांग सरकार से की जा रही थी।
उस मिल में अधिशासी निदेशक के पद पर दिनेश प्रताप सिंह के कार्यभार संभालने के बाद इस मिल ने नई मिल की क्षमता को भी पीछे छोड़ दिया है। यह बात और कोई नहीं शुगर मिल के कर्मचारी व किसान कह रहे है। इसको लेकर कर्मचारियों में उत्साह है तो वहीं किसान और व्यापारी भी लाभान्वित हो रहे है। मिल के कुशल संचालन के चलते हर और वर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की तारीफें की जा रही है। वहीं विभिन्न जनपदों के किसान भी उनका सम्मान कर चुके है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डोईवाला शुगर मिल के किसान सभागार में भी किसानों ने मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की कुशल कार्यशैली की सराहना करते हुए उनको शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया। साथ ही उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी धामी सरकार के कुशल नेतृत्व को आगे बढ़ा रहे है। साथ ही सरकार की छवि को भी बेहतर तरीके से आम जनता के बीच प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभा रहे है। वही अपने सम्मान कार्यक्रम में अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आम जनता, किसानों व शुगर मिल के कार्मिकों के सहयोग व उत्साह के चलते उन्होंने मिल के कुशल संचालन में अपना योगदान दिया है। आगे भी वह और क्या बेहतर हो सकेगा इसको लेकर प्रयासरत रहेंगे। वहीं गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के छोटे भाई ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह एक जिम्मेदार व ईमानदार अधिकारी की तरह लगातार शुगर मिल को नए कीर्तिमान की ओर ले जा रहे है। जिसका लाभ आमजन को भी मिल रहा है। किसान नेता दरपान बोरा वह कांग्रेस नेता सागर मनवाल ने भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार में दिनेश प्रताप सिंह जैसे अधिकारी सरकार की छवि को बेहतर बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को शुगर मिल में अधिशासी निदेशक बना कर भेजना इस मिल के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। कार्यक्रम का संचालन चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ ही शुगर मिल के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।