डोईवाला कांग्रेस ने मनाया कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत का जश्न ।डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का डोईवाला चौक पर पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत का नतीजा है । भाजपा नेताओं द्वारा चुनावों में ध्रुवीकरण की कोशिश की गई मगर प्रदेश की जनता ने उनको करारा जवाब दिया है । कर्नाटक की जीत का श्रेय भारत जोड़ो यात्रा को भी जाता है । इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के लाखों लोगों से मुलाकात की व उनकी पीड़ा को समझा । यात्रा 21 दिन कर्नाटक में रही । जिन क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरी थी उन क्षेत्रों में कांग्रेस ने बम्पर जीत दर्ज की ।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि देश की जनता महंगाई,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से परेशान है । इन अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने ज़मीन पर जोरदार प्रचार किया । उसी का नतीजा है कि आज बड़े बहुमत के साथ कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है ।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,परवादून महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलजीत कौर,डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,
सभासद गौरव मल्होत्रा,कमल अरोड़ा,बलविंदर सिंह,कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,एसपी बहुगुणा,डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष उमेद बोरा,राहुल सैनी,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदरजीत सिंह,भारत भूषण कौशल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह,कादिर,बाबूलाल,सुनींल बरमन,पन्ना लाल गोयल,एसपी बहुगुणा,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,अनुज कन्नौजिया,महेश लोधी,शुभम काम्बोज,साकिर हुसैन,राहुल मनवाल,विमल गोला,नवीन रावत,विनय मुरली,आशिक़ अली,सूरज भट्ट आदि मौजूद रहे ।